सरगुजा

स्वच्छता प्रबंधन पर अब नगर निगम सख्ती बरतने की तैयारी में
19-May-2025 10:04 PM
स्वच्छता प्रबंधन पर अब नगर निगम सख्ती बरतने की तैयारी में

सडक़ों पर कचरा फेंकने, चौक-चौराहों, दीवारों पर पोस्टर चिपकाने और पानी बहाने वालों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 मई। सोमवार को अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में एमआईसी की बैठक में 16 एजेंट पर विचार विमर्श एवं चर्चा हुई, इसके उपरांत सहमति बनी।

चर्चा में निर्णय हुआ कि शहर में स्वच्छता प्रबंधन को लेकर अब नगर निगम कार्रवाई करेगा। शहर की सडक़ों पर कचरा फेंकने, चौक-चौराहों, दीवार पर पोस्टर चिपकाने और अनावश्यक पानी बहाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम सरकार ने महापौर परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया है और अब जल्द ही सामान्य सभा में नियम पास करने के बाद जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूजन सामग्रियों को तालाब में डालने से बचाने के लिए विसर्जन हेतु कलश निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही निगम से जुड़े मामलों की पैरवी के लिए नगर निगम सरकार द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में चार अधिवक्ता की नियुक्ति की गई है।

सोमवार को नगर निगम के एमआईसी की बैठक महापौर मंजूषा भगत और परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित की गई थी। बैठक में स्वच्छता प्रबन्धन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान यह बात सामने आई कि लगातार दी जा रही समझाईस के बाद भी लोगों द्वारा सडक़ों पर कचरा फेंकने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के चौक चौराहों, दीवालों पर राजनैतिक, सामाजिक और व्यावसायिक पोस्टर चिपकाए जाते है। ये पोस्टर बाद में शहर की सुन्दरता को खराब करते हंै। ऐसे में महापौर मंजूषा भगत और एमआईसी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई और सडक़ों पर कचरा फेंकने वालों पर 5 सौ रूपए, चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने वालों पर 1 हजार रूपए जुर्माना लगाने का निर्णय लिया।

इसके साथ ही निगम में प्रस्ताव रखा गया कि शहर में लोगों द्वारा अपने वाहनों, सडक़ों को धोने के नाम पर अनावश्यक रूप से सडक़ों पर पानी बहाया जाता है इससे ना सिर्फ पानी की बर्बादी होती है बल्कि सडक़ों को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में मेयर व एमआईसी सदस्यों ने इस बात पर सहमती जताई कि सडक़ों पर अनावश्यक रूप से पानी बहाने वालों पर 5 सौ रूपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। सडक़ पर गाड़ी धोने और अनावश्यक पानी बहाने के वीडियो बनवाए जाएंगे और निगम फिर उनपर जुर्माना लगाएगा।

नगर निगम द्वारा इन विषयों को जल्द ही सामान्य सभा में लाया जाएगा जिसके बाद नियम बनाकर लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर के तालाबों के सफाई व्यवस्था और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रत्येक मंदिर और तालाबों के पास कलश का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोग अपने पूजन सामग्रियों को इस कलश में डाल सकें और भविष्य में नीचे से कलश के ढक्कन को खोलकर पूजन सामग्रियों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

वहीं महापौर श्रीमती भगत ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय में नगर निगम के विरुद्ध प्रकरणों में निगम की पैरवी किए जाने के लिए चार अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है।  अधिवक्ताओं को उनके केस के अनुरूप भुगतान किया जाएगा। इस दौरान एमआईसी मनीष सिंह, जितेंद्र सोनी, ममता तिवारी, अनिता रविन्द्र गुप्त भारती, सुशांत कुमार घोष, प्रियंका विकास गुप्ता, विपिन कुमार पांडेय, रविकान्त उरांव, श्वेता गुप्ता, विशाल गोस्वामी, शशिकांत जायसवाल, निगम आयुक्त डीएन कश्यप आदि मौजूद थे।

नमनाकला में बनेगी पानी टंकी, भर्ती करेंगे कर्मचारी

शहर में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए शहर के प्रभावित क्षेत्र नमनाकला में पानी टंकी निर्माण पर चर्चा की गई। महापौर श्रीमती भगत ने बताया कि नमनाकला में पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही एक तरफ नगर निगम जनप्रतिनिधियों के यहां काम करने वाले निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा शहर के जल प्रदाय विभाग में संविदा प्लेसमेंट कर्मचारियों के नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। महापौर श्रीमती भगत ने बताया कि 40 प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया कि शहर में सडकों के डामरीकरण, नाली, पुल-पुलिया व सीसी सडक़ निर्माण के लिए 18 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है और निगम सरकार द्वारा अब जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट