सरगुजा

अंबिकापुर,19 मई। हत्या के प्रयास के मामले में थाना दरिमा पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया रविना सिंह नवगई दरिमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता 2 भाई हैं, जिनका जमीन का आपसी बंटवारा हो गया है, 18 मई को प्रार्थिया का चाचा जीत सिंह प्रार्थीया के हिस्से में लगे दरवाजा को सब्बल से निकालने लगा तब प्रार्थीया की माँ जीत सिंह को दरवाजा क्यों निकाल रहे हो बोली उसी बात से चाचा जीत सिंह आवेश में आकर प्रार्थिया की माँ सुमित्रा सिंह को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सब्बल से सर में गंभीर चोट कर दिया है, जिससे प्रार्थीया की माँ मौक़े पर गिर गई। उसे अस्पताल ले गए है जो बेहोशी हालत में है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया एवं उसके रिश्तेदारों का कथन लेख किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी जीत सिंह को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम जीत सिंह नवगई थाना दरिमाका होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।