सरगुजा

खस्ताहाल सडक़, ग्रामीणों का चक्काजाम
18-May-2025 10:29 PM
खस्ताहाल सडक़, ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,18 मई। अमेरा खुली खदान अंतर्गत लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पीपरखार में खस्ताहाल सडक़ को लेकर रविवार को ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल किया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल सीसीएल महाप्रबंधक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद चक्काजाम और हड़ताल समाप्त कराते हुए आवागमन बहाल किया गया।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना से पीपरखार होते हुए सीईसीएल अमेरा खदान तक सडक़ में बड़े बड़े गड्ढे और उड़ती धूल के गुबार और सडक़ में पानी की छिडक़ाव नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों ने कई बार एसईसीएल के अधिकारियों को सडक़ बनाए जाने और पानी छिडक़ाव के लिए कहा लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसईसीएल के खिलाफ आठ माह पूर्व भी चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने इसका समर्थन किया था। एसईसीएल के अधिकारियों ने जल्द सडक़ बनाई जाने का आश्वासन दिया था, परंतु एनएच 130 स्थित सिंगीटाना से पीपर खार तक आधा अधूरा सडक़ बनाकर छोड़ दिया गया। पीपर खार के ग्रामीणों ने दो दिन 17 व 18 मई दिन रविवार को सुबह 11 बजे से चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र महाप्रबंधक डॉ. संजय कुमार सिंह प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और विधायक राजेश अग्रवाल ने समझाइश देते हुए कहा कि सडक़ का टेंडर हो गया है, 2 महीने के बाद सडक़ का निर्माण ,स्ट्रीट लाइट निर्माण एसईसीएल के द्वारा कराया जाएगा।इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया और आवागमन बहाल हुआ। क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताएं कि सडक़ निर्माण का टेंडर हो चुका है जल्दी निर्माण कार्य चालू कराया जाएगा।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक भवन ,अहाता निर्माण शौचालय निर्माण ,बोर, रजपुरी कला से एसईसीएल अमेरा तक सडक़ निर्माण कार्य सहित अन्य छोटी छोटी मांगे थी। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक के द्वारा जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तय समय सीमा तक अगर सडक़ का निर्माण नहीं किया जाता है तो गांव वालों के साथ मिलकर एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, सरपंच सियांबर , विफल राम, घरबरन राजवाड़े,नायब तहसीलदार उमेश तिवारी थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट