सरगुजा

75 प्रकरणों में जब्त 2131 लीटर शराब किया नष्ट
18-May-2025 10:25 PM
75 प्रकरणों में जब्त 2131 लीटर शराब किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 मई। सरगुजा जिले के थाना/चौकियों में 75 प्रकरणों में जब्त 2131 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया।

सरगुजा जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना/चौकियों में समय समय पर शराब नष्टीकरण की जाती है, जब्त शराब थाना/चौकी में रखे होने से बहुत सारी जगह अनावश्यक घेरी हुई थी, जिसके निराकरण किये जाने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला मुख्यालय सहित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा नष्टीकरण समिति जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर, जिला आबकारी अधिकारी अंबिकापुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा) अंबिकापुर, थाना प्रभारी अंबिकापुर/मणिपुर, तहसीलदार अंबिकापुर की उपस्थिति में जब्त शराब के नस्टीकरण की कार्यवाही की गई।

 थाना धौरपुर द्वारा 6 प्रकरण में 117 लीटर थाना उदयपुर द्वारा 11 प्रकरण में 153 लीटर, थाना लखनपुर द्वारा 6 प्रकरण मे 103 लीटर, थाना गांधीनगर द्वारा 28 प्रकरण में 1093 लीटर, थाना अंबिकापुर द्वारा 8 प्रकरणों मे 126 लीटर, थाना मणिपुर द्वारा 11 प्रकरण मे 160 लीटर, थाना दरिमा द्वारा 4 प्रकरण में 326 लीटर, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 01 प्रकरण मे 53 लीटर नष्टीकरण किया गया है। कुल 75 प्रकरणों मे 2131 लीटर शराब को राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के देखरेख मे नष्टीकरण किया गया।


अन्य पोस्ट