सरगुजा

नेत्र परीक्षण व सामान्य चिकित्सा शिविर
18-May-2025 10:24 PM
नेत्र परीक्षण व सामान्य चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 18 मई। सक्षम अंबिकापुर की ओर से पटकुरा , लखनपुर में, सुबह - 11 बजे से, नेत्र परिक्षण  शिविर तथा सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इसमें पटकुरा गावं के अतिरिक्त  चार आस पास के ग्रामीनो ने भी  शिविर में आकर  परिक्षण तथा जनरल हेल्थ चेक अप कराया ।

 स्वास्थ्य शिविर के पश्चात् उपस्थित अतिथियों तथा ग्रामीन लोगो के द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत जागरूकता रैली तथा तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी जो कि अटल चौक से शिव मंदिर पर पैदल यात्रा निकाली गयी। सक्षम के स्वास्थ्य शिविर केमुख्य अतिथि लुन्डा के विधायक प्रबोध मिंज , विशिष्ट अतिथि सक्षम के प्रांतीय संगठन मंत्री रामजी राजवाड़े ,सक्षम दिव्यांग  सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख सतीश ,अंबिकापुर सक्षम के जिला संयोजक माधुरी पाठक, छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू,आर्ट ऑफ लिविंग सरगुजा के अजय तिवारी, समाज सेवी राजीव पाठक , नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. अंजुला, जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश पांडेय ,एकल संगठन के अभियान प्रमुख संतोष यादव, अंचल प्रमुख अवधेश दास  तथा आस-पास के  4 गांव के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर लुन्डा के विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि सक्षम अंबिकापुर की ओर से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में पटकुरा का चयन करना कि महत्वपूर्ण है यह गांव एक अत्यंत दुर्गम तथा जंगल के बीच में स्थित गांव है यहां पहुंच कर काम करना सक्षम का सेवा भावना प्रदर्शित करता है। समाज  सेवी संस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों में अभुतपूर्व काम कर रही है।

सक्षम संगठन अच्छा कार्य कर रही है।

सक्षम के प्रांत संगठन मंत्री श्री रामजी राजवाड़े ने सक्षम के गठन और विकलांग सेवा कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान किया। साथ ही रामजी राजवाड़े ने  सुरदास जंयती के अवसर पर नेत्र दान के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी लोगों से नेत्रदान करने को प्रेरित किया।

 


अन्य पोस्ट