सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,18 मई। उदयपुर ब्लॉक में महिला उत्थान कल्याण समिति द्वारा अध्यक्ष सरिता महंत के दिशा-निर्देशन में सैकड़ों गांवों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत समिति से जुड़े सदस्य गांव-गांव जाकर नशा मुक्ति हेतु संगोष्ठियों का आयोजन कर रहे हैं, साथ ही रैलियां निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं।
समिति द्वारा लोगों को यह समझाया जा रहा है कि नशा किसी भी रूप में—जैसे गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि—हानिकारक होता है। विशेष रूप से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नशे से दूर रखना माता-पिता की जिम्मेदारी है। साथ ही स्वयं को भी नशे से दूर रखकर एक स्वस्थ परिवार और समाज की स्थापना की जा सकती है।
इस अभियान को सफल बनाने में समिति की उपाध्यक्ष सुनीता अजगले, शांति सिंह, सुखमनिया, अमिला, सविता दास, सुमित्रा सिंह, उदयमिला और गीता का अहम योगदान रहा है।समिति द्वारा यह जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार उदयपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक संदेश दिया जा सके।