सरगुजा

फूड प्लांट से लाखों का चना गबन, आरोपी गिरफ्तार
16-May-2025 11:08 PM
फूड प्लांट से लाखों का चना गबन, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 मई। फूड प्लांट से भारी मात्रा में चना गबन करने के मामले में शामिल आरोपी को थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों द्वारा प्लांट से 90-100 टन चना गबन किया गया था। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी राहुल रंजन डायरेक्टर अम्बिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड मुख्य कार्यालय रायपुर ऑफिस करंसी टावर जी.ई. विशालनगर रायपुर ने 14 मई को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी इन्तिजार अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर आपसी षडय़ंत्र कर कंपनी के प्लान्ट से दिनांक 01 सितम्बर 24 से 31 जनवरी 25 के बीच कुल 90-100 टन चना कुल कीमती लगभग 55 से 60 लाख रूपये का हेरफेर कर गबन किया गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी इन्तिजार अली को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पर अपना नाम इन्तिजार अली शेर  उत्तरप्रदेश हाल मुकाम रसूलपुर किराये का मकान थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर बी.एम. फुड भिट्टीकला प्लान्ट से करीब 90-100 टन चना को गबन कर हेरा फेरी किये हैं।

उक्त चना में से करीब 20 टन चना को स्थानीय स्तर पर थोक एवं फुटकर में बेचना बताया है, जिसको बेचने पर प्राप्त पैसे में से कुछ पैसों खर्च कर देना एवं कुछ पैसों को पंजाब नेशनल बैंक शाखा रमाला के खाता में जमा करना बताया है।

मामले में जांच जारी है। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हंै, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट