सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 मई । व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतीय एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद चाँदनी चौक प्रवीण खण्डेलवाल की सहमति से रविन्द्र तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। रविन्द्र तिवारी इससे पहले सरगुजा कैट के अध्यक्ष थे, उनके नेतृत्व क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश का बड़ा जिम्मेदारी दी है।
विगत पाँच वर्षों में कैट संगठन को सरगुजा जिले में स्थापित किए और व्यापारियों के हित में अनेकों रचनात्मक कार्य इनके द्वारा शासन और प्रशासन से समन्वय बनाकर किया गया है,जिसके कारण इनका कैट संगठन में एक विशेष स्थान स्थापित हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में मंत्री पद हेतु अमित अग्रवाल को मनोनीत किया गया है एवं सरगुजा कैट का अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल को मनोनीत किया गया है, इन सभी का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा, इस नियुक्ति से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।