सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 मई। गुरुवार दोपहर अंबिकापुर नगर के संजय पार्क के पास सडक़ किनारे खड़ी दो बसों में आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची, एक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग पास में लगे ट्रांसफार्मर और सर्किट बोर्ड तक पहुंच गई थी। बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक, सानिया ट्रेवल्स की दो बसें संजय पार्क के पास सडक़ किनारे कई दिनों से खड़ी थीं। गुरुवार दोपहर लोगों ने एक बस को जलते हुए देखा तो सूचना बस संचालक और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गई थी।
बस में लगी आग इतनी भयावह हो गई कि पास के पेड़ों तक भी आग पहुंच गई और पेड़ जलने लगे। आग से ट्रांसफॉर्मर के तार भी जल गए और सर्किट बोर्ड को भी नुकसान हुआ है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बिजली के तारों और पेड़ों में लगी आग को भी बुझा लिया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया, एक बस पूरी तरह से जल चुकी थी और दूसरी बस का एक बड़ा हिस्सा जल गया है। आगजनी से बस संचालक को लाखों के नुकसान का अनुमान है।
सानिया बस के संचालक रिफत उल्लाह द्वारा बसों का संचालन अंबिकापुर से दिल्ली तक किया जाता है।
आशंका जताया जा रही है कि बिजली के ट्रांसफॉर्मर या सर्किट बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने के कारण नीचे रखे सूखे पत्तों में आग लग गई, जो फैलकर बस तक पहुंच गई।


