सरगुजा
अंबिकापुर,14 मई। सरगुजा के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटे ने अपनी मां की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला शराब के नशे में थी,जिसे बेटा पीने से मना कर रहा था, इसी पर विवाद हो गया और बेटे ने हत्या कर दी। वारदात के बाद बेटा जंगल में पेड़ पर चढक़र बैठा था। जिसे पुलिस ने नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम असगवां में सोमवार शाम मुन्नी मझवार शराब के नशे में धुत होकर बस्ती से घर की ओर जा रही थी। रास्ते में उसका नाबालिग बेटा मिला, तो उससे शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। बेटा पहले शराब पीता था, लेकिन बाद में उसने छोड़ दिया था। अपनी मां को भी पीने से मना कर रहा था।
विवाद के बाद गुस्साए बेटे ने मां मुन्नी मझवार के सिर पर पत्थर से कई बार वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से मुन्नी मझवार की कुछ देर में ही मौत हो गई।
मां की मौत से नाबालिग घबरा गया और भागकर जंगल में छिप गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर नाबालिग बेटे को कोर्ट के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।


