सरगुजा

आजाद सेवा संघ ने मटकों से दिखाया कॉलेज की दुर्दशा का आईना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 मई। राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज में आज़ाद सेवा संघ द्वारा एक अनोखे और प्रतीकात्मक तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में चार मटके रखकर कॉलेज की वर्तमान समस्याओं को रेखांकित किया गया। एक में गंदा पानी, एक में साफ पानी, एक रिक्त मटका और एक अन्य मटका रखकर यह संदेश दिया गया कि महाविद्यालय की स्थिति भी इन दिनों कुछ ऐसी ही हो गई है।
विद्यार्थियों और संघ ने महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान गंभीर समस्याओं की ओर आकर्षित किया। विद्यार्थियों के द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में स्थापित सभी वाटर आरओ लंबे समय से खराब पड़े हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हाल ही में एक आरओ से मरी हुई छिपकली मिलने की घटना ने स्थिति की भयावहता को उजागर किया है। अन्य आरओ में भी काई और गंदगी जमा है, जो छात्रों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
महाविद्यालय की अधिकांश कक्षाएं नियमित साफ-सफाई से वंचित हैं, जिससे विद्यार्थियों को गंदगी और अस्वस्थ वातावरण में पढ़ाई करनी पड़ रही है। इसके अलावा, कक्षाओं का नियमित संचालन न होना विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहा है। महाविद्यालय की वेबसाइट और सर्वर बार-बार ठप पड़ते हैं, जिससे विद्यार्थियों को फीस भरने और परिणाम देखने में कठिनाई होती है। साथ ही, 6 मई को एटीकेटी फॉर्म भरने के दौरान छात्रों से 900 रुपए के स्थान पर 1100 रुपए की वसूली की गई, जो वित्तीय अनियमितता का स्पष्ट उदाहरण है। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे विद्यार्थियों में रोष है।
आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने प्राचार्य को अंतिम चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संघ को विद्यार्थियों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन छेडऩा पड़ेगा और प्राचार्य के इस्तीफे की मांग की जाएगी।
संघ ने यह भी अपील की है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि महाविद्यालय में एक स्वस्थ, स्वच्छ और अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।