सरगुजा

राष्ट्रीय स्काउट्स व गाइड्स प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई ईशा खलखो
14-May-2025 10:15 PM
राष्ट्रीय स्काउट्स व गाइड्स प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई ईशा खलखो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 मई। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, अंबिकापुर की छात्रा ईशा खलखो पंचमढ़ी मध्यप्रदेश स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण शिविर से सफलतापूर्वक लौट आईं।

यह प्रशिक्षण शिविर,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,जिला संघ सरगुजा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें सरगुजा जिले के 10 निजी विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों के 20 सदस्यीय दल ने भाग लिया। ईशा खलखो ने इस शिविर में उत्कृष्ट अनुशासन, सक्रिय सहभागिता एवं टीम भावना का प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।

विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा की सफल वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसके अनुशासन, समर्पण एवं जिज्ञासा की सराहना की। विद्यालय के निदेशकगण के. पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया,भारत सिंह सिसोदिया, राजीव अग्रवाल,दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता ने छात्रा को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार की उपलब्धियों की कामना की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने छात्रा के उत्साह व समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं। उन्होंने ईशा को विद्यालय की प्रेरणा बताया। स्काउट्स एवं गाइड्स शिक्षकों अनुराधा चतुर्वेदी एवं शशांक तिवारी ने भी छात्रा की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


अन्य पोस्ट