सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 मई। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल,संजय नगर, अंबिकापुर के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 वीं और पहली बार प्रस्तुत की गई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) के कुल 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह स्कूल का प्रथम बैच था, और विद्यार्थियों ने अनुकरणीय प्रदर्शन कर एक नया मानदंड स्थापित किया। 12वीं बोर्ड में शीर्ष 3 विद्यार्थीयों में सृजन सिंह भदौरिया 92.4 प्रतिशत,आदर्श गुप्ता 87 प्रतिशत और आर्यन गुप्ता ने 83.6 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
कक्षा 10वीं के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता में दक्ष पोद्दार सोनी 85 प्रतिशत,वेद पांडे 82 प्रतिशत, प्रतीक गुप्ता 81 प्रतिशत,श्रीजल ए. सहाय 81 प्रतिशत व योगेन्द्र प्रताप राजवाड़े ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के निदेशक मंडल के. पी. दीक्षित, उत्तम सिंह सिसोदिया, भारत सिंह सिसोदिया, राजीव अग्रवाल,दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समर्पण का परिणाम है। प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने इस सफलता को प्रेरणादायी बताया और सभी को शुभकामनाएँ दी।