सरगुजा

पीएम आवास के 51 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, सौंपी खुशियों की चाबी
कांग्रेस ने 5 साल तक गरीबों के छत का अधिकार छिना, हमने डेढ़ साल में सपनों को किया साकार-साय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मई। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी गरीब इस डबल इंजन की सरकार में कच्चे मकान में नहीं रहेगा।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबिकापुर नगर के पीजी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने एक पाप किया था वह गरीबों के मकान छीनने का और इस पाप और गरीबों की हाय के चलते उनकी सरकार चली गई, किसी का छत छीनेंगे तो हाय तो लगेगी ही।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों का मकान इसलिए नहीं बनने देना चाह रहे थे, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री योजना का जिक्र था और वह पीएम आवास योजना के कारण छत्तीसगढ़ में गरीबों के मकान नहीं बनने देना चाहते थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों का आवास का अधिकार छीना था, हम उन लोगों का पांव पखार-पखार कर उन लोगों को आवास दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने मंच से 51 हजार लोगों का गृह प्रवेश कराया और आशियाने की चाबी दी।
श्री चौहान ने कहा कि हम नारे और भाषण नहीं देते, हमने वचन दिया था कि विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तो 18 लाख रुके हुए प्रधानमंत्री आवास को हम बनाएंगे, और कैबिनेट की पहली बैठक में ही इसे स्वीकृति दी गई। आज 18 लाख में से बचे 3 लाख आवास बची है, जिसकी स्वीकृति पत्र केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दे दी है।
शिवराज सिंह ने कहा कि अब कोई भी आवास प्रतीक्षा में नहीं है, सारे स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अभी 15 मई तक आवास का सर्वे होना है,सर्वे में जितने लोगों का भी नाम जुड़ेगा,सभी के आवास के लिए स्वीकृति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ का कोई भी गरीब इस डबल इंजन की सरकार में कच्चे मकान में नहीं रहेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों का आय 15000 रुपए तक हैं उनको भी पक्के मकान मिलेंगे। किसानों को भी मकान दिया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत गौरवशाली और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। विकसित भारत की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं इसके लिए विकसित छत्तीसगढ़ होना भी आवश्यक है। अब यहां किसानों की आय बढ़ाने पर काम किया जाएगा, ताकि विकसित छत्तीसगढ़ बने और विकसित भारत में उनका योगदान हो। छत्तीसगढ़ में अभी तक 3 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बन गए हैं, चार लाख और लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। बहनों को लखपति बनाने का अभियान चलाया जाएगा,गांव के हर गरीब को रोजगार से जोडक़र गांव को विकसित बनाया जाएगा। अब केवल धान नहीं खेती को भी मॉडल बनाएंगे और किसानों के आयु को बढ़ाएंगे। 29 से 12 जून तक हमारे 16000 हज़ार वैज्ञानिक हर जिले में जाकर किसानों से बात करेंगे और खरीफ की फसलों के बारे में जानकारी देंगे,अब कोई किसान गरीब नहीं रहेगा। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत अब हेडफोन से पानी नहीं पाइप से हर घर तक पहुंचाएंगे और टोटी वाला नल लगा कर दिया जाएगा।
एक देश एक चुनाव को
लेकर भरवाई हुंकार
सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग होने के कारण देश का बहुत सारा पैसा बर्बाद होता है और समय भी नष्ट होता है। संविधान में संशोधन करके 5 साल में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हो, जिससे साढ़े चार साल तक देश के जनता की सेवा करने का मौका अच्छे से मिले,इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हुंकार भरवाई और आने वाले समय में एक देश एक चुनाव के लिए सहमति लिया।
भारतीय सेना के शौर्य को प्रणाम
कार्यक्रम में सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सटीक रणनीति के कारण जिन्होंने हमारे देश की बेटीयों की मांग को उजाड़ा था,उनके मूल को नष्ट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने जवानों को खुली छूट दे रखी थी, पाकिस्तान का ऐसा कोई इलाका नहीं, जहां हमारी धमक नहीं रही। अभी सीजफायर रुका नहीं स्थिर किया है, पाकिस्तान ने नापाक हरकत की तो उसका जवाब सख्ती के साथ दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना ने 3 दिन में ही घुटने टेक दिए,भारतीय सेना के जवानों पर हमें गर्व है।
अंबिकापुर की सडक़ों पर मामा मोटरसाइकिल से घूमा है
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर लेकर कहा कि आपका यह मामा अंबिकापुर की सडक़ों पर वर्षों पहले मोटरसाइकिल से घूमा है, यहां से उन्हें बहुत लगाव है यहां करूं है बहुत प्रसन्नता मिली है और जो प्यार आप लोगों ने आज दिखाया है उससे मैं काफी प्रफुल्लित हूं।
हमने डेढ़ साल में 18 लाख आवास बनाए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव ने साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और सरगुजा के लिए सौभाग्य का दिन। गरीबों को मकान देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह आए हैं और उन्होंने यहां के लोगों को उनके आवास का अधिकार दिया है। कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक गरीबों का अधिकार आवास को छीना,जिसके कारण 18 लाख लोग आवास से वंचित हो गए थे। कांग्रेस ने जिन गरीबों के आशियाने के सपनों को तोड़ दिया था, हमने वह सपना आज साकार कर दिया है।
सीएम ने कहा-15 मई तक सर्वे होना है जिसके नाम छूटे हैं, वह जुड़वा लें, सबको पक्का मकान मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन त्यौहार चल रहा है और वह अब तक प्रदेश के 11 जिलों में गए हैं,डेढ़ साल के सरकार के कार्य से वह पूरी तरह संतुष्ट है,सभी वादों को पूरा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जमीन रजिस्ट्री के साथ तत्काल नामांतरण हो जाएगा,इसके अलावा कोई माता-पिता अपने पुत्र के नाम जमीन करना चाहते है तो उनका काम सिर्फ 500 रुपए में हो जाएगा और भी बहुत सारा सरलीकरण रजिस्ट्री में किया गया है। कार्यक्रम को डिप्टी सीएम विजय शर्मा,कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक उदेश्वरी पैकरा, रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, बलरामपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, विधायक भूलन सिंह मरावी, कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी, अंबिकेश केसरी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।