सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित बारहवीं के परीक्षा परिणाम 2025 में ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा तीनों संकाय साइन्स, कॉमर्स, एवं आर्टस में दबदबा बनाये रखा।
इस परीक्षा परिणाम में जरहागढ़ अम्बिकापुर निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता तथा वर्षा देवी के पुत्र आदर्श गुप्ता 97.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। इसी तरह रिषि दास 96.6, राज गुप्ता 95.4, शायन मसूद 95, संकेत सोनी 93.6, प्रीयम गुप्ता 93.2, दिव्याशं केशरी 93, पायल गर्ग 92, संश्रीता कुमारी 91.8, समीर चौहान 91.4. स्नेहा राय 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों, स्कूल के शिक्षकों तथा ओपीएस के शैक्षणिक वातावरण को दिया है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई. ए. खान सूरी ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बच्चों, इनके माता पिता तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस गौरवशाली परीक्षा परिणाम ने ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल को एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है।