सरगुजा

शिवप्रसादनगर में समाधान शिविर, हितग्राहियों को राशन-जॉब कार्ड वितरित
13-May-2025 9:04 PM
शिवप्रसादनगर में समाधान शिविर, हितग्राहियों को राशन-जॉब कार्ड वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 13 मई। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत शिवप्रसाद नगर, जनपद पंचायत भैयाथान में समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, जनपद सदस्यगण एवं एसडीएम भैयाथान उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान सेक्टर शिवप्रसादनगर के पात्र हितग्राहियों को 10 राशन कार्ड एवं 17 मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों और मांगों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निराकरण कर लाभार्थियों को राहत दी गई एवं अन्य आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान जनपद सदस्य राजू गुप्ता,जनपद सीईओ नीलेश सोनी, पंचायत इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद दुबे सहित काफी संख्या में अन्य अधिकारी व कर्मचारी के साथ ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट