सरगुजा

अफसर बन नौकरी का झांसा, छात्रा से 12 लाख की ठगी
12-May-2025 10:08 PM
अफसर बन नौकरी का झांसा, छात्रा से 12 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 मई। खुद को कृषि विभाग में अफसर बताकर नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवती ने छात्रा से 12 लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं लगी और पैसे भी वापस नहीं किए तो कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक अंबिकापुर मिशन चौकी निवासी नेम्हंती तिग्गा की पहचान साल 2023 में कोरबा के बांकी मोगरा निवासी सरोज कुंवर के साथ हुई थी। नेम्हंती तिग्गा उस दौरान बीएड कर रही थी। सरोज कुंवर ने खुद को कृषि विभाग का एमएचओ ऑफिसर बताया था। नेम्हंती तिग्गा और सरोज कुंवर ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया था और दोनों के बातचीत होती थी।

जनवरी 2023 में सरोज कुंवर ने बताया कि उसका ट्रांसफर अंबिकापुर हो गया है, वह अंबिकापुर में ज्वाइन करने वाली है। कृषि विभाग में दो पद खाली हैं, जिसमें वह नेम्हंती तिग्गा की नौकरी लगा देगी,लेकिन रुपए लगेंगे। झांसे में आकर नेम्हंती तिग्गा ने परिजनों से पैसे लिए और किश्तों में सरोज कुंवर को परिजनों से पैसे लिए और किश्तों में सरोज कुंवर को पैसे ट्रांसफर किए।

सरोज कुंवार की मांग बढ़ती गई। जनवरी 2023 से मई 2025 तक नेम्हंती तिग्गा ने किश्तों में सरोज कुंवर को 12 लाख 32 हजार रुपए दे दिया। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी तो नेम्हंती तिग्ग ने पैसे वापस मांगे तो सरोज कुवंर ने टाल मटोल किया। परेशान होकर नेम्हंती तिग्गा ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने सरोज कुंवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि, सरोज कुंवर नाम की कोई महिला कृषि विभाग में पदस्थ नहीं है।


अन्य पोस्ट