सरगुजा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सरगुजा में कमिश्नर-आईजी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
12-May-2025 10:02 PM
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सरगुजा में कमिश्नर-आईजी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

अम्बिकापुर, 12 मई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को जिले में आयोजित  मोर आवास मोर अधिकार ’कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा।

 कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा रविवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी श्री राजेश कुमार अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 इस दौरान डोम, बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, ग्रीन रूम, साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, विद्युत, बेरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, वाहन पार्किंग स्थल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट