सरगुजा

सुंदरकांड पाठ व भंडारा आज
12-May-2025 9:57 PM
सुंदरकांड पाठ व भंडारा आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 मई। नगर निगम अंबिकापुर की पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य ममता तिवारी एवं अनिल तिवारी द्वारा सामाजिक और धार्मिक समर्पण की भावना से प्रेरित होकर 13 मई मंगलवार को नव निर्मित इच्छापूर्ति दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, कलेक्ट्रेट परिसर, अंबिकापुर में श्री सुन्दरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

यह धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार की प्रात: 5.30 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन का उद्देश्य नगरवासियों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करना एवं सामूहिक भक्ति भाव को प्रोत्साहित करना है।

दर्रीपारा क्षेत्रवासियों के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।


अन्य पोस्ट