सरगुजा

कारोबारियों को परेशान नहीं करेंगे जीएसटी अफसर
09-May-2025 10:31 PM
कारोबारियों को परेशान नहीं करेंगे जीएसटी अफसर

कैट की शिकायत पर वित्त मंत्री ने आयुक्त से की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 मई। सरगुजा जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को जीएसटी विभाग में होने वाले परेशानियों के संदर्भ में कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी एवं अभिषेक शर्मा ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की कि जीएसटी विभाग में पंजीयन को प्रभावी करने हेतु अपील के आवेदन में अधिकारियों द्वारा आवेदन की वास्तविक परेशानियों को अनदेखा कर अपील आवेदन को निरस्त किया जाता है और छोटे-छोटे प्रकरणों में भी व्यापारियों को परेशान किया जाता है।

 वित्त मंत्री से अनुरोध किया गया है कि ई-वे बिल में एक लाख रुपए तक के सामान में छूट दिया गया है, फिर भी मालवाहक वाहनों को जांच के नाम पर घंटों खड़ा कर दिया जाता है, जिसके कारण व्यापारी परेशान हंै।

पूरे विषय की जानकारी लेने के उपरांत वित्त मंत्री ने तत्काल फ़ोन कर आयुक्त को उक्त सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किये और साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यापारी को जीएसटी विभाग के अधिकारियों के द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा और कोई समस्या आती है तो मुझसे सम्पर्क कर अवगत कराएं, मैं उचित कार्यवाही करूँगा। ज्ञापन पत्र कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, कर सलाहकार अभिषेक शर्मा एव अभय तिवारी ने दिया।


अन्य पोस्ट