सरगुजा

ऑपरेशन सिंदूर से देश में खुशी की लहर -राजेश अग्रवाल
08-May-2025 9:35 PM
ऑपरेशन सिंदूर से देश में खुशी की लहर -राजेश अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 मई। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि देश में खुशी की लहर है।

विदित हो कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों मारा गया था। भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी हमला किया गया था। जिसे लेकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतवर्ष में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के सेना से प्रशिक्षित आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम घटना को अंजाम दिया था उनका उद्देश्य था कि देश में सांप्रदायिकता दंगे हो। जम्मू कश्मीर में जो अमन शांति स्थापित हो रहा था डरा धमकाकर अमन शांति को खत्म करने के उद्देश्य से यहां हमला किया गया था।

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम बदला लेंगे, देश के माता बहनों को जो सिंदूर छीनने का काम किया गया था, भारतीय  सेना ने घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब देते हुए गौरव पूर्ण कार्य किया गया है। हम सभी को अपने भारतीय सेना पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना के प्रशिक्षित आतंकवादियों के द्वारा धर्म पूछ कर सिंदूर मिटाने का कार्य किया गया था जिसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से  भारतीय सेना के द्वारा लिया गया है।


अन्य पोस्ट