सरगुजा

नशीली सिरप-इंजेक्शन की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार
08-May-2025 9:34 PM
नशीली सिरप-इंजेक्शन की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 मई। नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप की तस्करी के मामलों में शामिल 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख का मशरुका जब्त किया गया है।

पहले प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 1725 प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 310 नारकोटिक्स युक्त सिरप, 36950 रुपये नगद एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया है। दूसरे प्रकरण मे आरोपी के कब्जे से 20 नग नारकोटिक्स युक्त सिरप एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी जब्त किया गया है।आरोपियों से नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरफ को लाने एवं खपाने के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम को  7 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगापुर थाना गांधीनगर अंतर्गत किराये के मकान के निवासरत पंकज गुप्ता अपने घर में भारी मात्रा में अवैध नशीला इंजेक्शन एवं नारकोटिक्स युक्त कफ सिरफ रखकर बिक्री करता है। पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर संदेही के किराये रूम का दरवाजा खुलवाया गया। दरवाजा खोलने वाले संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम पंकज गुप्ता निवासी किराये का मकान गंगापुर थाना गांधीनगर का होना बताया।

 संदेही के किराये के मकान की तलाशी लेने के दौरान संदेही द्वारा घर से तीन प्लास्टिक कैरेट ट्रे व दो बैग को निकाल कर प्रस्तुत किया तथा एक प्लास्टिक पालिथिन जिसमें नगदी रकम 36960 रुपये एवं मोबाईल तीन नग बरामद किया गया।  ट्रे एवं बैग में इंजेक्शन नशीला पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर  नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से लगभग 19 लाख रुपये कीमती नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप बरामद किया गया है। थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

दूसरे प्रकरण में चठिरमा बेरियर के पास वाहन चेकिंग करने के दौरान लटोरी तरफ से सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी/15/सी डब्लू/7247 से आ रहा युवक जो अपने पीठ पर काला रंग का पिठ्ठु बैग टांगा हुआ था, पुलिस को देखकर बड़ी तेजी से भागने का प्रयास करने लगा।

युवक की गतिविधि संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा युवक को पकडक़र पूछताछ किया गया। संदेही युवक द्वारा अपना नाम अनिल गुप्ता अम्बिकापुर का होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही से भागने का कारण एवं पिठ्ठु बैग में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम द्वारा युवक की संदिग्ध गतिविधि पर संदेही के कब्जे में रखे पि_ू बैग की तलाशी लेने पर बैग से नारकोटिक्स युक्त कफ सिरप मिला।

 आरोपी से उक्त नशीले कफ सिरप के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर एक साथ नार्कोटिक्स युक्त सिरप रख कर परिवहन करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया है।

थाना गांधीनगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध  पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। दोनों प्रकरणों में आरोपियों से नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप को लाने एवं खपाने के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच जारी है।


अन्य पोस्ट