सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 मई। महापौर मंजूषा भगत ने मायापुर पानी टंकी जाकर जल सप्लाई का निरीक्षण किया।
विगत् दिनों जल समस्या को लेकर पानी टंकी के पास आंदोलन किया गया था। उस पर महापौर ने कहा 30 अप्रैल की रात में 01 मोटरपंप जल गया था, जिसके कारण संबंधित क्षेत्र में कुछ कम मात्रा में पेयजल की सप्लाई हुई, वर्तमान में सभी मोटर पंप संचालित हैं एवं पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो गई है। मायापुर पानी टंकी से 17 वार्डों में पेयजल सप्लाई किया जाता है, उन वार्डों से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
आगे कहा कि कांग्रेसी पार्षद द्वारा आंदोलन करना निराधार था। हमें सत्ता में बैठे केवल 2 माह ही हुए हैं। विपक्षी दल के द्वारा अपने 10 वर्ष की कमियों को उजागर किया जा रहा है। परंतु हम जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। हमने जल समस्या वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन कर लिया है, उन क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था हेतु 3 पानी टंकीयों के निर्माण, पाईप लाईन का विस्तारीकरण एवं नये मोटर पम्पों के क्रय हेतु प्रपोजल तैयार कर सिटी डेव्हलपमेंट प्लान (सी.डी.पी.) में शामिल किया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से सप्लाई कराई जाएगी।
सांसद चिंतामणि महाराज के द्वारा नगर निगम को 14 टैंकर प्रदान किया जा रहा है, जिससे संकटग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति हेतु टैंकरों की कमी भी दूर होगी।
निरीक्षण के दौरान जल प्रदाय विभाग के प्रभारी जितेन्द्र सोनी,एम.आई.सी. सदस्य शशिकांत जायसावाल,प्रियंका गुप्ता,नकुल सोनकर, विकास गुप्ता सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।