सरगुजा

निजी वीडियो व फोटो फैलाने की धमकी,
08-May-2025 9:30 PM
  निजी वीडियो व फोटो फैलाने की धमकी,

आरोपी गिरफ्तार

रामानुजगंज,8 मई। निजी वीडियो व फोटो वायरल किए जाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को सनावल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी बालेश्वर यादव सनावल जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा एक युवती का निजी वीडियो व फोटो वायरल किए जाने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर आरोपी के द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलौज कर मारपीट किया गया और जान से मार देने की धमकी दी गई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सनावल में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी बालेश्वर यादव को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल को जब्त कर, आरोपी से पूछताछ करने तथा गवाहों के बयान के पश्चात आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने  पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट