सरगुजा

हाईवे पर वाहन ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, 4 घायल
08-May-2025 9:27 PM
हाईवे पर वाहन ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, 4 घायल

एसडीएम ने घायलों को भेजवाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 मई। ें गुरुवार की शाम नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर में अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवारों को  ठोकर मारी, जिससे एक महिला व तीन पुरुष घायल हो गए। एसडीएम ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।

थाना लखनपुर क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर में गुरुवार की शाम लगभग 4.30 बजे अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। बाइक में सवार 4 लोग सडक़ में गिरकर घायल हो गए।

 उस मार्ग से गुजर रहे उदयपुर एसडीएम वन सिंह नेताम, साबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेंद्र साहू ,शुभम भदोरिया के द्वारा वाहन रोककर डायल 112 टीम को फोन किया। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल भेजवाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।

घायलों का नाम लक्ष्मण यादव, ननकी बाई पति स्वर्गीय शुक्ला पण्डो, विनोद पण्डो पिता स्व शुक्ला पण्डो,विजय कुमार पण्डो ग्राम सानिबर्रा थाना उदयपुर निवासी है। सभी लोग एक बाइक में सवार होकर उदयपुर से लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलगड़़ी सरनापरा जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार नेशनल हाईवे 130 कुंवरपुर के पास पहुंचे सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया।

बाइक चालक लक्ष्मण यादव को पैर में गंभीर चोट होने पर  प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। वह दुर्घटना कारीत अज्ञात चार पहिया वाहन को पकडऩे उदयपुर पुलिस को सूचना दी गई है।


अन्य पोस्ट