सरगुजा

सर्वसम्मति से सदर हाजी इदरीश खान को चुना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 मई। लखनपुर में मस्जिद परिसर में गुरुवार को बैठक कर अंजुमन गौसिया कमेटी के लिए सदर एवं नई कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से बनाई गई, जिसमें सदर पद के लिए हाजी इदरीश खान सेक्रेटरी नुसरत अली,हाशिम खान,खजांची नुमान खान, मकसूद हैदर को चुना गया।
कार्यकारिणी विस्तार करते हुए नायब सदर हाजी इमदाद खान,अबरार खान,सोबारक खान,मीडिया प्रवक्ता तैयब नूर,मौलाना हसन रजा,मेंबर सलीम उर्फ लड्डन इम्तियाज हुसैन, इरशाद खान, शमशेर आलम , लतीफ खान जौहर अली, इकरार खान,नौशाद खान, सदाकत हुसैन, कार्यालय प्रभारी वसीम अहमद, संरक्षक हाजी अशरफ अली, हाजी खुर्शीद अली, हाजी अकबर अली ,हाजी इशहाक खान ,पूर्व सदर हाजी क्यामुद्दीन अंसारी शराफत अली ,हांजी हकीकतउल्लाह हाजी अमीन, जाकिर हुसैन ,वजीर हैदर, नूरुल होदा ,निजाम खान, पीर मोहम्मद ,शाहनवाज ,लियाकत अली ,तरीकतउल्लाह खान, नईमुद्दीन शहाबुद्दीन ,कलीम खान, व सभी मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।
इस मौके पर सदर हाजी इदरीस खान ने समाज हित में कार्य करने की बात कही गई।