सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 मई। स्वतंत्रता सेनानी और अधिवक्ता पं. मोतीलाल नेहरू की 164 वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में उन्हें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के विभूतियों पर चर्चा से आज के दौर में कांग्रेस के साथ ही समाज की नई पीढ़ी को यह संदेश जाएगा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में किस प्रकार देश की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और देश को एकजुट रखने वाले विचारधारा को जन्म दिया।
उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में पंडित मोतीलाल नेहरू के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार को ऐसी परवरिश दी कि पूरे परिवार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनकी परवरिश का परिणाम है कि मौजूदा सत्ता प्रतिष्ठान और संघ परिवार आज नेहरू-गांधी परिवार से डरता है और उनके बलिदान को धूमिल करने के लिए उनके चरित्र हनन का षड्यंत्र रचते रहता है।
पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, इरफान सिद्दकी, अशफाक अलि, अमित तिवारी राजा, लोकेश कुमार, रजनीश सिंह, आतिश शुक्ला, राशिद अहमद आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मो इस्लाम, श्रीमती मधु दीक्षित, विनय शर्मा, हेमंत तिवारी, इरफ़ान सिद्दकी, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, अतुल तिवारी, संध्या रवानी, मदन जायसवाल, अनूप मेहता, जमील खान, कलीम अंसारी, नरेंद्र विश्वकर्मा, संजय सिंह ,चंद्र प्रकाश सिंह, जीवन यादव, दिलीप धर, विकास शर्मा, निकी खान, आदि मौजूद थे।