सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 मई। माउंट लिट्रा जी स्कूल अंबिकापुर के दो छात्रों का चयन सरगुजा पुलिस मितान जागरूकता अभियान में हुआ है। सरगुजा पुलिस मितान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष वीडियो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों छात्र चयनित हुए है।
कक्षा 6वीं की अद्विका बनिक और कक्षा 9वीं की कोयलारा गोस्वामी ने विषय नकारात्मक विचारों से कैसे बचें विषय पर प्रभावशाली और रचनात्मक वीडियो प्रस्तुत किया। उनके विचारों की गंभीरता, प्रस्तुति की स्पष्टता तथा सामाजिक संदेश ने चयन समिति को प्रभावित किया और उन्हें सम्मान हेतु चयनित प्रतिभागियों की सूची में स्थान दिलाया।
यह प्रतियोगिता सरगुजा पुलिस द्वारा सामाजिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। दोनों छात्राओं को सरगुजा एसपी कार्यालय में पुरस्कृत किया गया है।
विद्यालय के निदेशकगण के. पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया,भारत सिंह सिसोदिया,राजीव अग्रवाल, दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों के प्रति सजग बनाती हैं और उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होती हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने भी छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके आत्मविश्वास व रचनात्मकता की सराहना की।