सरगुजा

एसईसीएल महामाया कोयला खदान में 86 लोगों को मिला रोजगार
03-May-2025 8:40 PM
एसईसीएल महामाया कोयला खदान में 86 लोगों को मिला रोजगार

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 3 मई। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के न्यू प्रोजेक्ट महामाया खुली खदान में शनिवार को भूमि अधिग्रहित हितग्राहियों को रोजगार दिया गया। मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के हाथों 86 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा, नगर पंचायत जरही अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े, प्रमेश्वरी राजवाड़े मंचासीन रहीं।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मुख्य महाप्रबंधक दिलीप बोबड़े ने अतिथियों का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ी में पूरा उद्बोधन दिया एवं खदान से क्षेत्रीय विकास पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि रोजगार से परिवार मजबूत होता है।

मंत्री राजवाड़े से नियुक्ति पत्र पाकर खुश नजर आए युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, जिस घर में रोजगार आता है, वहां खुशहाली आती है। कोयला उद्योग देश की रीढ़ है, इससे बिजली और उद्योग दोनों चलते हैं।उन्होंने एसईसीएल से आग्रह किया कि जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित हुई है और अब तक नौकरी नहीं मिली, उन्हें भी जल्द नियुक्ति दी जाए।

पैकरा ने कहा खनिज से भरा है सूरजपुर, संभावनाएं अपार

वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कहा कि सूरजपुर जिला खनिज संपदा से समृद्ध है, यहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कंपनी की यह पहल सराहनीय है।

7 महिलाओं को भी मिला अवसर

प्रथम चरण में 7 महिलाओं को नियुक्ति पत्र मिला। परियोजना से 668 लोगों को रोजगार मिलेगा। जरही क्षेत्र से 214 हितग्राहियों के नाम शामिल किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, अनुज राजवाड़े, अशोक गुप्ता , प्रताप मराबी , मंगल राम  जी , संजय सिंह , सुरजन प्रजापति, मनोज पांडे , सतीश तिवारी, रविन्द्र सिंह, सुनील विश्वकर्मा, अजय शर्मा, लाल सायं सिंह, देवपाल पैकरा, अविनाश प्रधान,पार्षद  गण सहित  मरहठा, दुरती, बरौधी, चौरा के सरपंचों सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।  नियुक्ति पाने वाले युवाओं ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया।


अन्य पोस्ट