सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 मई। नेशनल हाईवे 43 पर शुक्रवार देर शाम रघुनाथपुर चौकी के सामने अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी तो बोलेरो सवार आर्मी जवान भागकर पुलिस चौकी में घुस गया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने दावा किया है कि बोलेरो को आर्मी जवान चला रहा था और गाड़ी की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण हादसा हुआ। बोलेरो में आर्मी जवान का परिवार सवार था।
दरअसल, अंबिकापुर से रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 में शुक्रवार देर शाम रघुनाथपुर चौकी के सामने अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो (क्रमांक सीजी 15 ईडी 2470) ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी,जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक बटवाही निवासी शंकर नागेश था,जो रघुनाथपुर बाजार आया था। इसके बाद पुलिस चौकी के बगल घर में किसी काम से आकर अपने घर बटवाही पैदल जाने जैसे ही सडक़ पार करने लगा, तभी अंबिकापुर तरह से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ललितपुर निवासी आर्मी के जवान तरसुश खलखो अपने बोलेरो के ड्राइवर जुबेल तिर्की के साथ परिवार का इलाज कराने अंबिकापुर गया था, वहीं इलाज कराकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रघुनाथपुर चौकी के पास सडक़ पार कर रहे युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर भेजवाया। आज शनिवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मामले में रघुनाथपुर पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।