सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 मई। चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर एंड मिस एशिया स्टार 2025 में अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंबिकापुर के दीपक डबराल और ऐश्वर्या डबराल की बेटी अक्षिता डबराल जो की होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है,उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर एंड मिस एशिया स्टार 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस एशिया स्टार का खिताब जीत कर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का मान बढ़ाया है।
प्रतियोगिता चंडीगढ़ विश्वविद्यालय झांझरी में 27 और 28 अप्रैल को आयोजित की गई थी । यह प्रतियोगिता एनएफएमजी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित गई थी। फाइनल प्रतियोगिता के पूर्व वर्ष 2024 में देश के 9 जोन से कुल 80 महिला प्रतिभागी एवं 50 पुरुष प्रतिभागियों का चयन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सभी महिला प्रतिभागियों से प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय एवं पुरुष प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय का चयन किया गया।
अक्षिता डबराल को शुरू से रचनात्मक कार्यों , पेंटिंग, डांस, पब्लिक स्पीकिंग , भाषण और मॉडलिंग में रुचि रही है। अनेकों पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त अक्षिता को वर्ष 2023 में मिस ओडिशा से सम्मानित किया गया था, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति रुचि रखने वाली अक्षिता का शैक्षणिक रिकॉर्ड उच्च स्तरीय रहा है। मेधावी छात्रा को परिवार,स्कूल प्राचार्या,शिक्षकों एवं दोस्तों से सदैव सहयोग और बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि सफल होने के लिए उनमें आत्मविश्वास था।