सरगुजा

पटवारी, लेखपाल व बाबू को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा
01-May-2025 11:13 PM
पटवारी, लेखपाल व बाबू को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 मई। सरगुजा जिला के उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेखपाल व बाबू को एवं सूरजपुर जिला में पटवारी को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ लेखापाल नंद राम पैंकरा और बाबू कौशलेन्द्र पांडेय को एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों टीए बिला पास करवाने के एवज में अस्पताल के कर्मचारियों से 10 हज़ार रुपए की मांग की गई थी। मामले की शिकायत  एसीबी के पास की गई,जिसके बाद एसीबी की टीम द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों को  गिरफ्तार कर लिया।

इसी प्रकार दूसरे मामले में सूरजपुर जिले के नेवरा के रहने वाले पटवारी भानु प्रताप सोनी जो कि हल्का नम्बर पांच डुमरिया में पदस्थ है, के द्वारा ग्रामीण से 20 हजार रूपये की रिश्वत चौहद्दी बनाने के नाम पर मांगी गई थी. ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत के बाद आज एसीबी अम्बिकापुर की टीम ने पटवारी को भी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पीडि़त व्यवसायी की जमीन से जुड़े नामांतरण और सीमांकन के मामले में पटवारी भानु सोनी लगातार कार्य को सम्पन्न करने हेतु टालमटोल कर रहा था। जिसके पश्चात पटवारी ने उक्त कार्य को करने हेतु 20 हज़ार रुपए देने पर तत्काल उसके कार्य को सम्पन्न करने की बात की। जिसके पश्चात पीडि़त व्यवसायी के द्वारा उक्त मामले की शिकायत करने एसीबी तक पहुंच योजना बनी और जैसे ही पैसे सौंपे गए, वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को उसके कार्यालय में ही धर दबोचा।


अन्य पोस्ट