सरगुजा

दहेज हत्या : आरोपी पति गिरफ्तार
30-Apr-2025 10:28 PM
दहेज हत्या : आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 अप्रैल। दहेज हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने पर नवविवाहिता पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी के विरुद्ध की सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार सूचक शिवप्रसाद पैकरा निवासी टिरंग थाना बतौली द्वारा 13 नवंबर 2024 को थाना बतौली आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि दिनांक 12 नवंबर 2024 को सूचक की लडक़ी रविना पैकरा रिश्तेदारो के साथ बासाझाल साप्ताहिक बाजार गयी थीं, वापस आने के बाद इसकी लडकी रविना पैकरा घर में नहीं दिखी तो आस पास पता तलाश किये तब सूचक का लडका देखा कि घर से थोड़ी दूरी पर बिही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं, मृतिका के पति दीपक पैकरा के द्वारा दहेज के लिये प्रताडि़त करने के कारण ही मृतिका आत्महत्या की हैं, सूचक के सूचना पर मामले मे थाना बतौली में मर्ग कायम कर जांच मे ंलिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग जांच दौरान नवविवाहिता मृतिका रविना पैकरा के वारिसानो से पूछताछ किये जाने पर बताये कि दीपक पैकरा द्वारा मृतिका को दहेज मे मोटरसायकल एवं रूपये पैसे की मांग कर प्रताडित किया जा रहा था। मृतिका मोटरसायकल एवं रुपये पैसे की मांग बार बार करने से प्रताडि़त होकर तंग आकर घटना दिनांक समय को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं,संपूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी दीपक पैकरा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बतौली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर मामले के आरोपी दीपक पैकरा का पता तलाश के दौरान आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक पैकरा मायापुर सरनापारा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट