सरगुजा

जयंत मिंज बने लुण्ड्रा जनपद के विधायक प्रतिनिधि
29-Apr-2025 8:31 PM
जयंत मिंज बने लुण्ड्रा जनपद के विधायक प्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा, 29 अप्रैल। लुण्ड्रा भाजपा मंडल के युवा नेता जयंत मिंज को संगठनात्मक कार्यों में लगातार सक्रियतापूर्वक कार्य को देखते हुए विधायक प्रबोध मिंज ने लुण्ड्रा जनपद पंचायत के लिए अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

जयंत मिंज विधायक की अनुपस्थिति में जनपद पंचायत लुण्ड्रा के समस्त विभागों की बैठकों एवं अन्य गतिविधियों में भी शामिल होंगे और विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

ज्ञात हो कि जयंत मिंज इससे  पूर्व में मंडल अध्यक्ष के अलावा युवा मोर्चा में प्रदेश मंत्री के दायित्व का भी सफलतापूर्वक  निर्वहन कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की भाजपाइयों में हर्ष का माहौल है ।


अन्य पोस्ट