सरगुजा

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चपरासी की मौत
28-Apr-2025 11:07 PM
  अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चपरासी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,28 अप्रैल।लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप रविवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार  चपरासी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र दास पिता ज्ञान दास उम्र लगभग 33 वर्ष ग्राम पुहपुटरा हाल मुकाम कोसंगा निवासी जो लखनपुर जनपद के मनरेगा शाखा में चपरासी के पद पर पदस्थ था।रविवार की रात लगभग 11:00 बजे घर वापस आने के दौरान तहसील कार्यालय के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे महेंद्र दास के सर में गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों ने कार रुकवाकर  घायल को उपचार हेतु लखानपुर अस्पताल भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और शव को मर्चुरी में रखवाया गया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई,लखनपुर पुलिस सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,साथ ही मर्ग कायम करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना करीत अज्ञात वाहन की पताशाजी की जा रही है। घटना के बाद लखनपुर पुलिस, डायल 112 और एंबुलेंस को फोन किया गया। घटनास्थल पर ना पुलिस पहुंची और ना ही 112 एंबुलेंस की सेवा मिली जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।


अन्य पोस्ट