सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,28 अप्रैल। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक अपचारी बालक को धर दबोचा है।नाबालिग ने अलग अलग जगहों पर कार चोरी करने का कई प्रयास किया परंतु उसे सफलता हासिल नही हो सकी जिसके बाद उसने राजपुर के पानी टंकी के पास गैराज एक मिस्त्री का मोटरसाइकिल को चोरी करने में सफलता हासिल कर लिया।
जानकारी में अनुसार राजपुर पानी टंकी के पास महामाया डीजल गैरेज में मिस्त्री का काम करने वाले उपेंद्र प्रजापति पिता लक्ष्मण प्रजापति थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25 अप्रैल 2025 को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीबी 9740 को अपने गैरेज के पास बाहर रात्रि करीब 9.00 बजे खड़ा किया था एवं दिनांक 26 अप्रैल 2025 को प्रात. सुबह सो कर उठकर देखा की इसके गैरेज के पास से मोटर सायकल गायब है। आस पास काफी खोजबीन करने पर भी वाहन का कहीं पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के द्वारा तत्काल टीम गठन कर आरोपियों के धर पकड़ व मोटर सायकल की बरामदगी हेतु निदेर्शित किया गया। गठीत टीम द्वारा आस पास के क्षेत्र के मुखबिरों का सक्रिय करते हुये सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला गया जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों का विडियो फुटेज प्राप्त हुआ। प्राप्त फुटेजों को मुखबिरों को दिखाकर पहचान कराया गया। पुलिस को दूसरे दिन दिनांक 27 अप्रैल को मुखबीर से पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम कर्रा के पास उपरोक्त चोरी हुये मोटर सायकल में घुम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल ग्राम कर्रा के लिए रवाना हुआ। जब संदेही से पूछताछ किया तो उसने चोरी की मोटर सायकल को ग्राम कर्रा में छुपा कर रखना बताया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया की उक्त चोरी की घटना से पहले ग्राम झिगों से कार को चोरी करने का प्रयास किया एवं राजपुर से भी एक कार को चोरी करने का प्रयास सहित आस पास से कई स्कूटी व वाहन को चोरी करने का प्रयास किया किन्तु पुलिस गस्त टीम बार-बार आने के कारण चोरी की घटना को अनजाम देने में असफल रहा। पुलिस ने अपचारी बालक के खिलाफ धारा- 303 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही किया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, सउनि प्रकाश तिर्की, प्र.आर. रिंकु गुप्ता. राजेन्द्र ध्रुव, अनिल पैकरा, आरक्षक मोतीलाल राजवाडे, अमृत सिंह, लखेश्वर पैकरा, नरेश तिर्की एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।