सरगुजा

बाइक पेड़ से टकराया, युवक गंभीर
28-Apr-2025 11:04 PM
बाइक पेड़ से टकराया, युवक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,28 अप्रैल। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में झींगो गोपालपुर मुख्य मार्ग पर देर शाम लगभग 4:30 बजे करवां पुल के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर युवक को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल अम्बिकापुर के लिए रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मुनवा निवासी सुनील कोडाकू पिता फोलवा कोडाकू उम्र 20 वर्ष हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सी आर 4098 से सवार होकर किसी काम से घर से गोपालपुर की ओर गया हुआ था। वापसी के दौरान लगभग शाम 4.30 बजे जैसे ही वह महान नदी करवा के समीप पहुंचा था कि उसका वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरा।

घटना में युवक को गंभीर चोटें आने पर आसपास के राहगीरों ने तत्काल राजपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही राजपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल राजपुर हॉस्पिटल उपचार हेतु एडमिट कराया।जहाँ युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया है।


अन्य पोस्ट