सरगुजा
कांग्रेस ने निकाली इंद्रावती नदी बचाओ यात्रा
28-Apr-2025 10:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/ चित्रकोट, 28 अप्रैल। कांग्रेस ने सोमवार को इंद्रावती नदी बचाओ यात्रा निकाली। इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शरीक हुए। पार्टी ने मटनार बैराज बनाने की मांग की, ताकि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
चित्रकोट में सभा में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इंद्रावती नदी पर बैराज नहीं बन पाने के कारण समस्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बैराज के लिए बजट प्रावधान किया था लेकिन इस सरकार ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि जलसंसाधन मंत्री भी बस्तर के हैं। उन्होंने इंद्रावती पर बैराज बनाने की मांग की।
कार्यक्रम में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, सावित्री मंडावी, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम सहित अन्य नेता शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे