सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल। प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 35 अवैध इंजेक्शन जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना गांधीनगर पुलिस टीम 27 अप्रैल कों टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थीं, दौरान पेट्रोलिंग भगवानपुर से वापस आते समय बनारस रोड़ की तरफ से एक युवक अपने हाथ मे एक झोला रखा हुआ आता दिखाई दिया, जो पुलिस पेट्रोलिंग वाहन कों देखकर भागने लगा जिसे पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम अमित राय उफऱ् गोलू आत्मज समीर राय उम्र 21 वर्ष साकिन फुंडुरडिहारी थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से पुलिस टीम द्वारा भागने का करण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रदेश जवाब नही दिया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर झोला से कुल 35 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 35000/- रुपये बरामद किया गया, बरामद इंजेक्शन मे नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।