सरगुजा

राज्य कराटे स्पर्धा में आस्था सिन्हा-आस्था कुशवाहा को स्वर्ण पदक
27-Apr-2025 11:09 PM
राज्य कराटे स्पर्धा में आस्था सिन्हा-आस्था कुशवाहा को स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य कराटे स्पर्धा 2025 में सरगुजा की आस्था कुशवाहा एवं आस्था सिन्हा को आयु वर्ग 15 वर्ष के नीचे एवं 17 वर्ष के नीचे वर्ग में स्वर्ण पदक मिला। पूरे राज्य से 274 खिलाडिय़ों ने भाग लिया ।

पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मंजूषा भगत ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्राचार्य डॉ. आई ए खान सूरी, फील आनंदम स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के प्रोपराइटर अतुल मेहता, स्थानीय वार्ड पार्षद ममता तिवारी  एवं सिंधु इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नीरज सिंह हैं।

 मुख्य निर्णायक के रूप में सुशील चंद्रा,तापस बोस, नितिन सिंह अविनाश सेठी, रामलाल भैना जबकि निर्णायक मंडली में प्रतीक सोनी, मनोज यादव, संयुक्ता  दस, दिव्या नितिन सिंह, प्रेरणा मुनि, मानसी साहू, प्रिया बर्मन है।

इस अवसर पर जिला कराटे संघ सरगुजा के अध्यक्ष अनिल बर्नवाल ने बताया कि अंबिकापुर के प्रतिष्ठित फील आनंदम स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में प्रभाकर स्वाइन, तौकीर रजा, अंजलि मिंज, अविनाश सिंह, साक्षी साहू, अनुज बेक, कैफ आजाद योगेश सिंह कुशवाहा, मृणाल मेहता के देखरेख में यह कार्यक्रम हो रहा है।

कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने सभी का स्वागत किया, जबकि महासचिव अविनाश सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।


अन्य पोस्ट