सरगुजा
शिक्षक रहते आरसीएम कंपनी में काम कर रहा शिक्षक निलंबित
27-Apr-2025 11:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल। सरगुजा जिला के लुंड्रा लमगांव स्कूल में पदस्थ शिक्षक अहमद अली को निलंबित कर दिया गया है। सरकारी नौकरी के दौरान निजी व्यापार में संलिप्तता के आरोप में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है।
शिक्षक अहमद अली नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी आरसीएम में प्रदेश स्तर पर प्लेटिनम लेवल के सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था। मामले की शिकायत के बाद संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
जानकारी अनुसार, शिक्षक अहमद अली लंबे समय से शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय भी कर रहा था, जो सेवा नियमों के प्रतिकूल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे