सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल। राजनीति और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी को मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (संयुक्त राज्य अमेरिका) द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित भारतीय संविधान क्लब में आयोजित ‘इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2025’ के अवसर पर 24 अप्रैल को प्रदान किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एम. एल. मेहता, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग रायपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस लोकपाल सिंह, भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. अभिषेक वर्मा तथा मोरक्को के भारत स्थित अतिथि राजदूत मोहम्मद मल्लिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अंबिकेश केशरी को राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक कार्य क्षेत्र में निरंतर योगदान, समाज सेवा, तथा जनहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए यह उपाधि प्रदान की गई। श्री केशरी ने हमेशा समाज के वंचित, पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में अंबिकेश केशरी ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि जनसेवा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मैं समाज और राष्ट्र के हित में अपना हर संभव प्रयास करता रहूँगा। जनता का विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य जनों ने श्री केशरी को बधाइयाँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।