सरगुजा
बौद्ध मंदिर में चोरी करते सीसीटीवी में युवक-युवती कैद
26-Apr-2025 9:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीतापुर, 26 अप्रैल। मैनपाट में शनिवार सुबह बौद्ध मंदिर में दर्शन करने के बहाने से आए युवक-युवती दानपेटी से चोरी करते हुए सीसीटीवी मे कैद हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के रोपाखार में स्थित पुराने बौद्ध मंदिर में शनिवार सुबह युवक और युवती दर्शन करने के बहाने पहुंचे थे। बौद्ध मंदिर में मौका देखकर मंदिर के दान पात्रों में रखे रुपए निकाल लिए। कुछ अन्य सामानों की चोरी भी कर ली। घटना सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुई।
बौद्ध मंदिर में लामा पुजारी रहते हैं। उन्हें मंदिर में दान पात्रों के साथ कुछ डब्बे खाली दिखे तो उन्हें चोरी की शंका हुई। जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो युवक और युवती दान पात्रों से पैसे निकालते दिखे। मंदिर प्रबंधन ने इसकी शिकायत कमलेश्वरपुर पुलिस से की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे