सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 अप्रैल। पुलिस ने सायबर अपराधियों के ठगी करने का नया तरीका उजागर किया है। सायबर ठग च्वाईस सेंटर पर एजेंट भेजकर ठगी कर रहे हैं। अम्बिकापुर में लगभग 10 लाख एवं राजपुर में लगभग 186000/- रूपये की ठगी को अंजाम दिया है। राजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अन्य च्वाईस सेंटर ठगी से बचे एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुटनपारा राजपुर निवासी राहुल कुमार कश्यप ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करता है। 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक सेवा केन्द्र आये एवं पैसा डालने के लिए खाता नम्बर देने के लिए बोलने पर प्रार्थी द्वारा 186000/- रूपये नगद दिया गया। कुछ समय पश्चात खाता होल्ड होने से फ्राड किया हुआ पैसा खाते में आना पता चलने पर राजपुर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के पुलिस टीम लेकर प्राप्त सूचना के आधार पर राजपुर के क्षेत्र के सभी सीएससी सेंटर को आगाह किया गया। जिस पर सूचना मिली कि अन्य सीएससी सेंटर से भी खाता नम्बर लेकर दो लोग गये है जो कि चौधरी गेस्ट हाउस में रूके हुये हंै। जिस पर घेराबंदी कर दो व्यक्यिों को पकड़ा गया।
पूछताछ पर बताया कि झारखण्ड के रहने वाले हंै एवं देवघर का रहने वाला राहुल उर्फ शंकर दादा द्वारा दोनों को एजेन्ट बनाकर राजपुर एवं अम्बिकापुर भेजा था। इन्होंने अम्बिकापुर में लगभग 10 लाख की ठगी एवं राजपुर में 186000/- रूपये की ठगी की और अन्य दुकानदारों से ठगी के प्रयास में जिसे आरोपियों की पहचान परेड कराकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।