सरगुजा

एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान को लेकर भाजपा दफ्तर में बैठक आज
25-Apr-2025 8:42 PM
एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान को लेकर भाजपा दफ्तर में बैठक आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 अप्रैल। शनिवार 26 अप्रैल को एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के तहत मंडल, विधानसभा एवं जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संकल्प भवन, भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में किया जाएगा।

यह बैठक कार्यक्रम संभाग प्रभारी अखिलेश सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायकगण की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी, जिसमें अभियान की रूपरेखा, जिम्मेदारियां एवं आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक, सह-संयोजक, जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की उपस्थिति अपेक्षित है।

अभियान के जिला संयोजक मधुसूदन शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय, संकल्प भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, ताकि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।


अन्य पोस्ट