सरगुजा

18 वर्ष से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया
25-Apr-2025 8:41 PM
18 वर्ष से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अप्रैल। पुलिस ने 18 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

थाना सीतापुर पुलिस एवं थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा थाना सीतापुर अंतर्गत दर्ज केस 25-27 आम्र्स एक्ट एवं धारा 279, 337, 304(ए) भा.द.वि. के 2 मामलों में फरार चल रहे आरोपी बबलू उफऱ् पंकज बादी साकिन देवरी थाना बतौली जिला सरगुजा के प्रकरण में उपस्थित नहीं रहने पर न्यायालय द्वारा वर्ष 2007 में आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था।

 आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु जारी स्थाई वारंट के अनुसार थाना सीतापुर पुलिस टीम एवं थाना बतौली पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से 18 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी बबलू उफऱ् पंकज बादी  निवासी देवरी थाना बतौली जिला सरगुजा को पकडक़र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट