सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य कराटे स्पर्धा 2025 का आगाज 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है एवं 27 अप्रैल को पूरे राज्य से 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, अंबिकापुर के संस्थापक प्राचार्य डॉक्टर आई . ए . खान सूरी बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे एवं सरगुजा जिला की महापौर मंजूषा भगत बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राम कुमार सिंह , सह संचालक, युवा एवं खेल विभाग, सरगुजा,फील आनंदम स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के प्रोपराइटर अतुल मेहता,स्थानीय वार्ड पार्षद, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के उपप्राचार्य तहसीन अहमद खान एवं सिंधु इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नीरज सिंह होंगे।
इस अवसर पर जिला कराटे संघ सरगुजा के अध्यक्ष अनिल बर्नवाल ने बताया कि अंबिकापुर के प्रतिष्ठित फील आनंदम स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में लगभग 400 खिलाडिय़ों के ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई है और अधिक खिलाडिय़ों के आने पर बगल के विवाह समारोह हॉल हरि मंगलम में व्यवस्था की जाएगी। अलग अलग कमिटी एवं कमिटियों के इंचार्ज बनाए गए हैं ताकि किसी को कोई असुविधा नहीं हो, जिसमें मुख्य रूप से प्रभाकर स्वाइन,तौकीर रजा,अंजलि मिंज, अविनाश सिंह, साक्षी साहू, अनुज बेक, योगेश सिंह कुशवाहा, मृणाल मेहता, आदि के नाम शामिल हैं। कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने बताया कि राज्य के लगभग सभी जिलों के चयनित 500 के करीब खिलाड़ी इस स्पर्धा में शिरकत करेंगे जिसका फाइनल लिस्ट 23 अप्रैल को बनेगा। महासचिव अविनाश सेठी ने आगे बताया कि सभी जिला संघ के प्रशिक्षक पूरे दमखम के साथ अपने छात्रों को तैयार कर रहे हैं और इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन जोरदार होगा वहीं वरीय अधिकारी तापस घोष एवं तकनीकी निदेशक नितिन सिंह ने कहा कि रेफरी एवं जज का भी इस स्पर्धा में भागीदारी हेतु सूचीबद्ध कर लिया गया है।