सरगुजा

राजेंद्र प्रसाद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट, सुंदरगंज की टीम विजेता
25-Apr-2025 2:12 PM
राजेंद्र प्रसाद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट, सुंदरगंज की टीम विजेता

प्रतापपुर, 25 अप्रैल। नवयुवक खेल समिति प्रतापपुर द्वारा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड बस स्टैंड में रखा गया, जिसमें आज फुटबॉल मैच के समापन में मुख्य अतिथि शकुंतला सिंह सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम राजेंद्र प्रसाद के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनके खेल के प्रति समर्पण को याद किया गया।
फुटबॉल मैच के समापन में सेंधापारा और सुंदरगंज के बीच फाइनल का अंतिम मुकाबला हुआ, जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीम बराबरी पर रही,इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में पांच-पांच गोल से दोनों टीमें बराबर रही थी,इसके बाद एक 0 से सुंदरगंज की टीम पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की।

 

विजेता एवं उपविजेता टीम को क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह के हाथों प्रथम पुरस्कार 31 हजार व द्वितीय पुरस्कार 21 हजार सहित ट्रॉफी के साथ में सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया।

विधायक शकुंतला सिंह ने कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र हमेशा खेल के लिए लोकप्रिय रहा है और हमेशा खेल प्रतियोगिता होता रहता है,जिसमें लोग बढ़-कर कर भाग लेते हैं और क्षेत्र के खेल प्रेमियों का आगे बढऩे का मौका प्राप्त होता है।


अन्य पोस्ट