सरगुजा

आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
24-Apr-2025 9:14 PM
आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

मोमबत्ती जला 2 मिनट का मौनधारण कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 24 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा के द्वारा लखनपुर गुदारी चौक हनुमान मंदिर के सामने बुधवार की रात विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए। मोमबत्ती जला  2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

 पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। भाजपाइयों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बहुत ही कायराना और निंदनीय है और पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई।

इस दौरान भाजपा नेता दिनेश साहू दिनेश गुप्ता विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल,सत्यनारायण पाण्डे, सचिन अग्रवाल, महेश्वर राजवाड़े, शहडुल खान महमूद खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अधिवक्ता संघ लखनपुर व राजस्व विभाग ने दी श्रद्धांजलि

अधिवक्ता संघ लखनपुर एवं राजस्व विभाग लखनपुर, उदयपुर द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने सरकार से अपिल की गई। इस दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार अंकिता पटेल, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, अधिवक्ता गण सुरेंद्र पांडेय, कन्हैया साहू, सम्पत सिंह चंदेल, शशि पाण्डेय, वर्षा दुबे, संजीव सेठ, बिहारी सिंह, सर्वजीत सिंह, देवदत्त सोनी, साक्षी सिंह, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, लखन सिंह, मंजू श्रीवास्तव, पोएट सागर देवेश्वर राजवाड़े सहित सत्यदेव दास, देहुत सिंह, तहसील कर्मचारी गण आमजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट