सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में अत्यंत आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार बावत् भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने अमित कटारिया सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को उनके सरगुजा प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ट्रामा सेंटर के भवन का जो निर्माण हुआ है वह ट्रामा सेंटर के मानक अनुरुप नहीं है। जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल उसे अपने आधिपत्य में नहीं ले रहा है, जिससे ट्रामा सेंटर के शुरुआत में ही अर्चन आ गई है, जिसे शीघ्र दूर कर ट्रामा सेंटर की स्थापना अति आवश्यक है।
वर्ष 2017-18 में आई बैंक की स्थापना हेतु 25 लाख रुपये की राशि शासन द्वारा प्रदाय की गई थी। परन्तु 07 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है जबकि सरगुजा जिले से लगभग 30 लोग नेत्र दान की घोषणा कर चुके हैं और जिन्होंने दिया भी उन्हें आई बैंक बिलासपुर का सहारा लेना पड़ा। ऐसे में आई बैंक की स्थापना शीघ्र करने का निवेदन है।
ब्लड सेप्रेटर की मशीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में आकर लगभग 01 साल से रखी हुई है परन्तु लायसेंस के अभाव में इसका उपयोग नहीं किया जा पा रहा है। जिससे ब्लड का जो उपयोग होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। इसके लायसेंस की प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी कर सरगुजा संभाग को सौगात देने का आग्रह किया है।श्री मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में उक्त सुविधाओं का अतिशीघ्र विस्तार करने की मांग की है।